कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
मामला देहरादून के डोईवाला का है जिसमें विजिलेंस ने डोईवाला तहसील से कानूनगो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। कानूनगो पांच-पांच हजार रुपये प्रति फाइल के नाम पर रिश्वत मांगी थी। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायकर्त्ता ने टोल फ्री नंबर पर बताया कि मोतीलाल न्यू शिव मार्केट शास्त्रीनगर ज्वालापुर हरिद्वार रिश्वत मांग रहा है। जांच में पता चला कि शिकायतकर्त्ता की मां अपने दो भूखंडों को कृषि भूमि से अकृषि भूमि घोषित करने के लिए 31 अक्टूबर 2021 को आवेदन किया था। दोनों रकबों की अलग अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए शिकायकर्त्ता ने कानूनगो मोतीलाल से कई बार संपर्क किया। जिस पर कानूनगो ने प्रति फाइल पांच हजार रुपये समेत कुल 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जांच सही पाए जाने के बाद ट्रैप टीम गठित की गई। बुधवार को कानूनगो मोतीलाल पुत्र स्व. शकिलचंद निवासी न्यू शिव मार्केट शास्त्रीनगर ज्वालापुर हरिद्वार, हाल तैनाती कानूनगो डोईवाला को शिकायतकर्त्ता से 10 हजार र
भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन उत्तराखंड - 1064
Uttrakhand Anti Curruption Toll free Number - 1064
Follow Us