Total Count

Subscribe Us

उत्तराखंड समाचार |टिहरी में में बनने जा रहा है वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट | पढ़ें पूरी खबर !Uttarakhand News | Water Sports and Adventure Institute to be set up in Tehri | Read full news!


  केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री माननीय श्री Kiren Rijiju जी की गरिमामय उपस्थिति में दिनांक 16 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा टिहरी में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। राज्य सरकार और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, इसके मद्देनजर ही टिहरी में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट स्थापित किया गया है। साहसिक खेलों के लंबे गौरवशाली इतिहास और अनुभव को देखते हुए इस संस्थान के संचालन और प्रबंधन का कार्य आईटीबीपी को सौंपने का निर्णय लिया गया है। 



यहां पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटर, पैरासेलिंग बोट, स्कूबा ड्राइविंग, हाॅट एयर बैलून, क्याकिंग, केनोइंग, हाईरोप कोर्स, रॉक क्लाइंबिंग, जुमारिंग, रैपलिंग और ऑल टेरेन बाइक सहित कई साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटीबीपी को इस संस्थान के संचालन के लिए राज्य सरकार से जो भी सहयोग चाहिए होगा, वह प्राथमिकता से उपलब्ध करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि हम टिहरी का इस तरह विकास कर रहे हैं कि लोग पलायन न करें और उन्हें यहीं पर रोजगार मिले। टिहरी झील इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो हमारी यही कामना है।