H
चमोली जिले के रेनी में गलेशियर फटने की सूचना है । बताया जा रहा है कि गलेशियर फटने से धोली गंगा यानी ऋषि गंगा में बाढ़ आ गई है ओर तपोवन में डेम पूरी तरह टूटने की खबर भी आ रही जिससे बहुत ज्यादा लोगो के बहने की खबर भी आ रही है। इससे चमोली से लेकर हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है । ओर प्रशाशन की टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई है साथ ही एस डी आर एफ , आई टी बी पी और सेना के जवान रेस्क्यू आपरेशन पर लग गई है ।
ओर मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिये बताया कि यह राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है।
Follow Us