खबर #उत्तराखंड- #हल्द्वानी में बुधवार देर रात भाखड़ा पुल से 200 मीटर आगे कालाढूंगी की तरफ इनोवा ने सड़क पार कर रहे #बाघ को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बाघ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचे वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़।
Source:- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=224180962515947&id=100047721349652
Follow Us